
दिल्ली NCR के लोगों को जल्द ही दूसरे एयरपोर्ट की सौग़ात मिलने वाली है. AAI यानी Airports Authority of India ने जानकारी दी किफ़रवरी 2019 से ग़ाज़ियाबाद के हिंडन एयरबेस का इस्तेमाल घरेलू उड़ानों के लिए किया जा सकेगा।. बताया गया कि RCS यानी Regional Connectivity Scheme के तहत हिंडन एयरबेस से छोटे शहरों के लिए सस्ती उड़ान शुरू की जाएगी। वहां से जैसलमेर, गोरखपुर, प्रयागराज और पिथौरागढ़ जैसे शहरों के लिए उड़ान शुरू की जाएगी. यात्रियों की सुविधा के लिए हिंडन एयरबेस पर 45 करोड़ की लागत से टर्मिनल भी बनवाया जा रहा है. Airports Authority of India ने बताया कि IGI एयरपोर्ट पर फ़िलहाल चौथा रनवे बनाने का काम चल रहा है, जिसमें तीन से चार साल का वक़्त लगेगा. और उसके बन कर तैयार होने तक हिंडन एयरबेस से छोटे शहरों के लिए सस्ती उड़ान सेवा जारी रहेगी.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/2Su0a2h
0 comments: