
झारखंड के जमशेदपुर जिले में पंचायत उपचुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख आज है. आखिरी दिन झारखंड मुक्ति मोर्चा के मुसाबनी उपचुनाव के प्रत्याशी ने अपना पर्चा दाखिल किया. वार्ड पार्षद के लिए अब तक 3 प्रत्याशी मैदान में हैं. नामांकन की प्रक्रिया अभी भी जारी है. वहीं पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. बता दें कि मतदान आगामी 19 दिसंबर को होना है. वहीं मुसाबनी के वार्ड पार्षद के प्रत्याशी ने क्षेत्र की समस्याओं का निदान कराने का अपना चुनावी मुद्दा बनाया है. अभी से जेएमएम के प्रत्याशी रविन्द्र नाथ मार्डी ने लोगों की समस्याओं का निदान करने का दावा कर दिया है, लेकिन देखना यह है कि 19 दिसंबर को जनता किसे अपने वार्ड का सदस्य चुनती है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2KNkHMD
0 comments: