
झारखंड के लातेहार में सीआरपीएफ ने कैंप में में सिविक एक्शन प्लान के तहत ड्राइविंग लाइसेंस प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन किया गया. प्रशिक्षण का उदघाटन 214 बटालियन के कमांडेंट अजय सिंह ने किया. प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को स्किल डेवलमेंट की जानकारी दी गई. प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि सीआरपीएफ का कार्य सिर्फ सुरक्षा देना ही नहीं है बल्कि समाज में रहने वाले लोगों को रोजगार देकर आत्मनिर्भर भी बनाना है. उन्होंने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस का प्रशिक्षण देने से बेरोजगार युवकों को रोजगार मिलेगा जिससे वे आत्मनिर्भर हो सकेंगे. वहीं प्रशिक्षण प्राप्त करने पहुंचे युवकों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सीआरपीएफ के प्रति आभार जताया.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2A5uE3I
0 comments: