
झारखंड में जामताड़ा के ऐतिहासिक रानी सती मंदिर में कुछ लुटेरों ने पुजारी को बंधक बना कर करीब 60 किलो चांदी की मुर्ती और आभूषण की लूट लिए हैं. रविवार की देर रात करीब 2 बजे लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. बता दें कि रानी सती मंदिर जामताड़ा एसपी आवास के ठीक सामने स्थित है. रानी सती मंदिर प्रबंक के अग्रणी अमर गुटगुटिया ने लगभग 50 से 60 किलोग्राम चांदी की चोरी होने का की है पुष्टि की है. मंदिर में चोरी की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने डीसी-एसपी मोड़ पर जाम लगा दिया. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2Qd6VZT
0 comments: