
झारखंड के पाकुड में पुलिस ने कोयला की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 8 साइकिल और 18 बोरा कोयला जब्त किया है. दरअसल एसपी शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल ने क्षेत्र में कोयला की तस्करी पर नकेल रखी है. पुलिस ने अमड़ापाडा़ के कोयला खदान से छुपके हुई कोयला चोरी करने वालो पर कार्रवाई करते हुए 8 साइकिल और 18 बोरा कोयला जब्त कर लिया है, वहीं पुलिस को देखते ही कोयला तस्कर मौके से फरार हो गया, एसपी शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली था कि साइकिल से कोयला ढोया जा रहा है. बता दें की कोयला तस्कर इस कोयले को पंश्चिम बंगाल ले जा रहा था.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2QvAhTa
0 comments: