
झारखंड के पूर्वी सिहंभूम के गांव बनकाटी सबर बस्ती में नेताजी यूथ स्पोर्टिंग क्लब के संरक्षक सह बीजेपी नेता सरोज महापात्रा ने कंबल वितरण किया. बनकाटी के 115 सबरों को ठंड से बचने के लिए कंबल दिया गया. इसके साथ ही सबर परिवारों के घर- घर जा कर भी कंबल दिए गया. कंबल पा कर ठंड में सबर के चेहरे पर खुशी देखी गई. इस मौके पर सरोज महापात्रा ने कहा कि ठंड को देखते हुए उन्होंने निजी स्तर पर सबरों के बीच कंबल का वितरण किया है, उन्होंने कहा कि नेताजी यूथ स्पोर्टिंग क्लब की ओर से बहरागोडा विधानसभी क्षेत्र के 1000 सबर परिवारों के बीच कंबल वितरण करने का लक्ष्य लिया गया है, इससे पहले गुडाबांधा के अर्जुनबेडा सबर परिवारों के बीच कंबल वितरण किया गया था.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2ruKkJ9
0 comments: