
गया ऑफिसर्स ट्रेनिंग आकादमी के 14वीं पास आउट परेड समारोह समपन्न हुआ. इसी के साथ भारतीय सेना के 165 जवान अब लेफ्टिनेंट रैंक के अधिकारी बन गए. पास आउट परेड में तीन भूटानी समेत 168 कैडेट्स शामिल हुए. मुख्य अतिथि के रूप में भूटान आर्मी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल बातू त्शेरिंग ने परेड की सलामी ली, वहीं आर्मी ट्रेनिंग कमान के मुख्य लेफ्टिनेंट पीसी थिम्मिया मुख्य होस्ट की भूमिका निभाई.
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2QJ2vt1
0 comments: