Wednesday, December 12, 2018

PHOTO: शादी से ठीक पहले 14वें फ्लोर से कूदी रिटायर्ड IG की बेटी, मोबाइल फोन में छिपे खुदकुशी के राज

पटना पुलिस को घटनास्थल जहां से स्निग्धा ने छलांग लगाई थी के पास से एक कुर्सी, स्टूल, चश्मा के अलावा उसका मोबाइल फोन भी मिला था. माना जा रहा है कि उसने रेलिंग पर चढने के लिए स्टूल की मदद ली थी और फिर छलांग लगाई थी. 14वें फ्लोर से छलांग लगाते ही वो नीचे गिरी और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2GaRgpe

0 comments: