Friday, December 21, 2018

IPL 2019 में नहीं बिके ये 5 दिग्गज

IPL 2019 में वैसे तो टीमों ने करोड़ों की बोली लगाई लेकिन इसके बावजूद कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला. हमने ऐसे ही पांच दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट निकाली है और उन्हें न चुने जाने की वजह भी बताई है. पहले नंबर पर ब्रैंडन मैक्कलम हैं जिन्हें इस बार कोई खरीदार नहीं मिला है. उनका इस बार बेस प्राइस दो करोड़ था और वह पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे थे. यही वजह रही कि उन्हें किसी ने नहीं पूछा. दूसरे इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स रहे जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ था. एक हिसाब से उनका बेस प्राइस ज्यादा था इसलिए उन पर किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. तीसरे ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जांपा रहे. जांपा का बेस प्राइस 1 करोड़ था, चूंकि आईपीएल में स्पिनरों की भरमार रहती है इसलिए फ्रेंचाइजी को इतना पैसा ज्यादा लगा और उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला.

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी http://bit.ly/2Rcyz8K

Related Posts:

0 comments: