
लोहरदगा जिला में केनरा बैंक के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इकट्ठा हो अपना आक्रोश व्यक्त किया तो कुछ के आंसू फूट पड़े. इन लोगों में अधिकांश का कहना है कि वह कभी इस बैंक की चोखट लांघ कर अंदर दाखिल नहीं हुए, उसके बावजूद उनके नाम पर हजारों का कर्ज होने के नोटिस बैंक की ओर से पहुंचे हैं.आरोप है कि बैंक कर्मियों की मिली भगत से करीब सौ ग्रामीणों को लाखों रुपया लोन कैसे और किसने दे दिया. बैंक के मुताबिक वर्ष 2014 में इन ग्रामीणों पर साठ से सत्तर हजार रुपए प्रति व्यक्ति लोन लेने का आरोप हैं.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2S9lIkR
0 comments: