
झारखंड के कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत और झारखंड मुक्ति मोर्चा से समर्थित झापा उम्मीदवार मेनन एक्का की हार के बाद झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कांग्रेस को जीत की बधाई दी. हेमंत सोरेने ने कहा कि अब झारखंड में भी महागठबंधन का स्वरूप तय हो जाना चाहिए. सोरेन ने कहा कि एनी होरो के झारखंड आंदोलन में योगदान को देखते हुए झारखंड पार्टी के प्रत्याशी को झामुमो ने समर्थन किया था. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के स्वरूप की औपचारिक घोषणा हो जाती तो कोलेबिरा उप चुनाव में कोई भी दुविधा नहीं होती. झामुमो नेता ने दोहराया कि वे भाजपा को सत्ता से बाहर करने के हिमायती हैं.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2GCbc4l
0 comments: