
झारखंड के सरायकेला जिले के गम्हरिया स्थित राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस कार्यक्रम में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा भी शामिल हुए. वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राओं ने अपने प्रतिभा का खूब प्रदर्शन किया. यहां छात्राओं द्वारा विज्ञान और वैज्ञानिक सिद्धांतों को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रदर्शनी लगाई गई थी. जहां विज्ञान से जुड़े कई मॉडलों को छात्राओं ने बखूबी पेश किया, साथ ही यहां नृत्य संगीत से जुड़े कई रंगारंग कार्यक्रम भी छात्राओं द्वारा पेश किए गए. इस मौके पर गांडेय के बीजेपी विधायक जेपी वर्मा और मीरा मुंडा भी मौजूद रहीं. कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने छात्राओं के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए सभी से देश के उन्नति में योगदान देने की अपील की.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2rtwOW9
0 comments: