Sunday, December 9, 2018

बलरामपुर: पुलिस ने 500 ग्राम चरस के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार

बलरामपुर में बाइक सवार दो युवकों के पास से 500 ग्राम चरस और 110 ग्राम नशीला पदार्थ मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं नशीले पदार्थो की छानबीन शुरू कर दी है. घटना तुलसीपुर थाना क्षेत्र के चुंगीनाका के पास की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि चोरी के बाइक के साथ दो युवक तुलसीपुर की तरफ से आ रहे हैं. जानकारी मिलते ही हरकत में आई और घेराबंदी के दौरान पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम जावेद और रिजवान बताया है. पकड़े गए युवकों की तलाशी लेने पर 500 ग्राम चरस और 110 ग्राम नशीला पदार्थ मिला है. दोनों युवकों के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2E7Jk5w

Related Posts:

0 comments: