Wednesday, December 19, 2018

बिहार में भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर और ऑटो की टक्कर में महिला सहित 4 की मौत

गया जिले के डोभी थाना अंतर्गत गया-चतरा सड़क मार्ग पर मटन मोड़ के पास मंगलवार देर रात एक ट्रेलर और एक ऑटो के बीच भीषण टक्कर हुई. इस भीषण सड़क हादसा में ऑटो पर सवार एक महिला सहित चार लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, टक्कर के बाद ट्रेलर के चालक और खलासी मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि सभी मृतक एक ही परिवार के हैं और ये बाराचट्टी थाना के धमनी गांव के रहने वाले थे जो किसी परिचित के दाह संस्कार में ऑटो पर सवार होकर जा रहे थे. मरने वालों में एक महिला, एक नाबालिग बच्चा सहित 2 पुरुष शामिल हैं. घटना के बाद स्थानीय आक्रोशित लोगों ने डोभी-चतरा सड़क मार्ग को जाम कर दिया और ट्रेलर गाड़ी में आग लगा दिया. घटना की सूचना मिलते ही डोभी थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और काफी मशकत के बाद जाम को हटाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है.

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2PRe9h6

Related Posts:

0 comments: