
आजमगढ़ जिले में अधिवक्ताओं के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा कि तीन राज्यों में जीत से कांग्रेस को संजीवनी जरूर मिली है, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी बनाम कोई नहीं है. उन्होनें सोनिया गांधी और राहुल गांधी को जीत का धन्यवाद देते हुए कहा कि जो लोग राहुल को पप्पू कहते हैं, वह पप्पू नहीं चुनौती है. अधिवक्ताओं के शपथ ग्रहण समारोह के बाद देर शाम आयोजित प्रेसवार्ता में प्रदेश में बन रहे सपा और बसपा के गठबंधन पर अमर सिंह ने कहा कि सपा हाथी के मुकाबले आजकल हाथ को हाथ नहीं दे रही है. एससीएसटी एक्ट पर रामविलास पासवान पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पासवान मौका देखकर मौसम बदल रहे हैं. यह एक तरह से राजनीतिक अस्थिरता है. उनका कहना है कि उन्होंने आज तक मुलायम सिंह यादव का साथ नहीं छोड़ा.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2BCBv4N
0 comments: