
देश का शायद ही कोई सूबा छूटा हो जहां से कोई मुसलमान यूपी के बुलंदशहर नहीं आया हो. क्या बच्चा, बुजुर्ग और महिलाएं सभी तीन दिन के लिए बुलंदशहर के दरियापुर गांव की ओर जाते दिख रहे हैं. वजह है तबलीग़ी जमात का इज्तेमा. स्थानीय लोगों की मानें तो अभी तक 10 लाख से अधिक मुसलमान इज्तेमा में पहुंच चुके हैं. सोमवार को इज्तेमा के आखिरी दिन दुआ में शामिल होने के लिए ये संख्या और बढ़ सकती है. इज्तेमा को मौलाना साद सहित देशभर से आए तमाम उलेमा खिताब (संबोधित) कर रहे हैं.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/2BO6agR
0 comments: