
आठ सूत्री मांगों को लेकर रामगढ़ आजसू छात्र संघ ने रामगढ़ महाविद्यालय में तालाबंदी की. महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन में ताला जड़ दिया गया. प्रदर्शन कर रहे आजसू छात्रसंघ का आरोप था कि विद्यालय के प्राचार्य की निष्क्रियता के कारण यह महाविद्यालय नाम का बनकर रह गया है. आजसू छात्रसंघ नेता राजेश महतो ने कहा कि न तो पुस्तकालय में पुस्तकें हैं न ही ड्रेस कोड. यहां तक कि कॉलेज कैम्पस को आज तक चारदीवारी से घेर कर सुरक्षित नहीं किया गया. नतीजन यहां पढ़ने आ रही छात्राओं को कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है, जिसको बताया तक नहीं जा सकता. छात्रों का आरोप था कि कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा एम.कॉम के नामांकन में भारी अनियमितता बरती गई है, जिसके कारण आज भी प्रतिभावान छात्र-छात्रा कॉलेज में एडमिशन नहीं ले पाए. इस सभी बातों को लेकर आज से अनिश्चित कालीन तालाबंदी कॉलेज में कर दी गई है. जब तक छात्र हित में फैसला नहीं होता, आंदोलन जारी रहेगा. (जयंत की रिपोर्ट)
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2KilVPO
0 comments: