Tuesday, November 20, 2018

VIDEO : बिरसानगर के हुरुलूंग में एक बार फिर मकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र के हुरुलूंग में सोमवार को एक बार फिर जिला प्रशासन का बुलडोजर चला. जिस जगह पर बुलडोजर चलाया गया वहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने को लेकर जिला प्रशासन ने जगह चिन्हित किया है. बुलडोजर का स्थानीय लोगों ने हल्का विरोध भी किया लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के आगे किसी की एक न चली और जिला प्रशासन ने लगभग आधा दर्जन से ज्यादा मकानों को तोड़ दिया. इसको लेकर प्रशासन और सरकार के खिलाफ लोग गोल बंद हो रहे हैं. इससे पूर्व भी सरकारी जमीन पर बने कई घरों को तोड़ दिया गया है तो आज भी यह अभियान चलाया गया. इस बारे में जिला प्रशासन का कहना है कि उसने लोगों को नोटिस दे दिया था कि वे जगह खाली कर दें. किसी का घर टूटना उसके सपनों के ढह जाने जैसा होता है लेकिन भू माफियाओं के चलते अब यह लोग ठगे महसुस कर रहे हैं. पता चला कि इस क्षेत्र में भू माफिया सक्रिय हैं. वो ही लोगों को औने पौने दामों पर सरकारी जमीन की घेराबंदी कर बेच देते हैं.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2Bil52G

0 comments: