
पलामू के हुसैनाबाद अनुमंडल मैदान में एनसीपी ने सोमवार को एकदिवसीय महाधरने का आयोजन किया. पूर्व मंत्री व एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश सिंह की अध्यक्षता में महाधरना दिया गया. हुसैनाबाद को जिला व हरिहरगंज को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर यह धरना दिया गया. इस धरना कार्यक्रम में हजारों की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. बिनु सिंह समेत कई वरिष्ठ एनसीपी नेता धरने में शामिल हुए और जनता को संबोधित किया. कमलेश सिंह ने कहा कि पूर्व से ही हमारी मांग हुसैनाबाद को जिला बनाने की. वर्तमान में मैं फिर से मुख्यमंत्री रघुवरदास से मांग कर रहा हूं कि ये दोनों मांग पूरी कर यहां की जनता का कल्याण करें.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2KimFV6
0 comments: