
गुमला सदर थाना क्षेत्र के कुलाबीरा गांव में सोमवार की शाम को खेत में जमा किए धान के ढेर में अचानक आग लग जाने से लाखों का धान जलकर बर्बाद हो गया. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया. शाम को अचानक लोगों ने जब धान को जलते देखा तो वे आग बुझाने दौड़े पड़े. इसी बीच आग इतनी भड़क गई कि लोग बेबस होकर देखते रहे. ग्रामीण आग को बुझा पाते, उससे पहले पूरी तरह से धान जल चुका था. ग्रामीणों की सूचना पर अग्निशमन की गाड़ी भी घटना स्थल के लिए रवाना हो गई, लेकिन उसके लिए मौके पर कोई काम नहीं बचा था. किसानों का कहना था कि क्षेत्र में फायर सर्विस को और बेहतर बनाने के साथ इसके पॉइंट ग्रामीण क्षेत्रों के आसपास बढ़ाने की जरूरत है. जिला मुख्यालय से तो जब भी मदद आएगी, उसका कोई परिणाम नहीं होगा.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2Bj9ErB
0 comments: