
सरायकेला जिले के नियोजन विभाग ने सोमवार को दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेले का आयोजन किया. इस मेले में दस कंपनियों ने कुल 16 स्टॉल लगाए. इसमें करीब पांच सौ बेरोजगारों में अपनी शैक्षणिक क्षमता के अनुरूप रोजगार हेतु आवेदन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन सरायकेला विधायक चंपई सोरेन ने किया. अपने संबोधन ने विधायक चंपई सोरेन ने इस रोजगार मेले में केवल आवेदन लेने की प्रक्रिया पर आपत्ति जाहिर करने हुए इसे आवेदन मेला करार दिया. उन्होंने कहा कि आज ऑनस्पॉट नियुक्ति मिलनी चाहिए थी. उन्होंने नियोजन विभाग को अपनी व्यवस्था में पारदर्शिता लाने तथा अधिक से अधिक बेरोजगार आदिवासी मूलवासी युवकों को रोजगार देने की नसीहत दी. इस पूरे मसले पर जिला नियोजन पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि अभी आवेदन लेने के बाद सभी का इंटरव्यू लिया जाएगा. जो इंटरव्यू में पास होंगे, उनके शैक्षणिक प्रमाण पत्र जांच के बाद ही नियुक्ति की जाएगी.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2BiVeaC
0 comments: