Tuesday, November 20, 2018

VIDEO : पारा शिक्षकों और पत्रकारों की पिटाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

रांची में पारा शिक्षकों और पत्रकारों की पिटाई के विरोध में कांग्रेस ने लोहरदगा जिला मुख्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेसि‍यों ने काली पट्टी लगाकर जोरदार ढंग से लाठीचार्ज का विरोध किया. कांग्रेसियों ने कहा कि पारा शिक्षकों की मांग का समर्थन पार्टी के द्वारा किया गया है और हम हमेशा इनकी मांगों के साथ हैं. इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष शाजिद अहमद चंगू ने भाजपा को घमंडी सरकार बताते हुए आने वाले समय में सबक सिखाने की बात कही. विदित हो कि झारखंड स्थापना दिवस पर पारा शिक्षक गए तो थे अपनी मांगों को मनवाने, पर उनमें से कुछ के उग्र हो जाने से एकाएक रांची में माहौल गरमा गया और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. (लेनिन गौतम की रिपोर्ट )

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2KgQrJF

0 comments: