
झारखंड की उपराजधानी कहे जाने वाले दुमका में दीपावली को लेकर बाजार में काफी चहल पहल है. शहर के हरेक चौक चौराहों पर मिट्टी के दीए की बिक्री हो रही है. लोग जमकर मिट्टी के दीए और लक्ष्मी गणेश की मूर्ति खरीद रहे है. तरह-तरह के चायनीज लाईट भी बाजार में उपलब्ध हैं जो ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं. इस मौके पर इलेक्ट्रॉनिक्स आईटम्स, कपड़े, बर्तन और सोने-चांदी के जेवरात की दुकानों में खरीदारों की भारी भीड़ देखी जा रही है. जो लोग साल भर में कभी खरीदारी नहीं कर पाते, वह भी इस मौके पर हजार-दो हजार की चीज खरीदते हैं. गरीब से गरीब परिवार भी सारे सदस्यों के एक-एक जोड़ी कपड़ा और एक-दो बर्तन खरीद ही लेते हैं. किलो दो किलो मिठाई भी खरीद ही लेते हैं. इसके अलावा जूते-चप्पल और सजावटी सामान की दुकानें पर भी खूब बिक्री हो रही है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2qupx82
0 comments: