Thursday, November 8, 2018

VIDEO : देवघर के पथरौल काली मंदिर में होती है छोटी दीपावली पर विशेष पूजा

आस्था के महान केन्द्र देवघर के पथरौल काली मंदिर में मंगलवार को काली पूजा को लेकर जनसैलाब उमड़ पड़ा. दीपावली पर यहां विशेष पूजा अर्चना की जाती है. कहते हैं कि देवघर मुख्यालय से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पथरौल काली मंदिर में सबकी मांगी मुरादें पुरी होती हैं. कार्तिक मास में वैसे तो कई पर्व मनाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. लेकिन आज यानी की दीपावली से पहले एक दिन छोटी दीपावली के दिन मां काली पूजा का अपना मह्तव है. मां काली की पूजा का दिन हो और माता के भक्त देवघर के पथरौल स्थित काली मंदिर में ना जाएं, ऐसा नहीं हो सकता. ये माता की कृपा ही है कि उनके भक्त दूर दराज से आज के दिन जरुर यहा दर्शन के लिए आते हैं. मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा दिखा. मंदिर परिसर में जहां लोग पूजा के बाद दीप जला रहे है वहीं मन्नत पूरा होने पर बलि भी दी जा रही हैं. यहां रात्रि में आज के दिन विशेष पूजा यानि तांत्रिक विधि से पूजा करने की परंपरा रही है. कई महिलाएं ऐसी भी मिली जो दंडवत करते हुए मंदिर की ओर जा रही थीं. भक्तों की मानें तो यहां वो हर साल आते हैं क्योंकि माता अपने भक्तों की सुनती हैं.मुख्य पुजारी विनय कुमार मुखर्जी ने बताया कि उनकी नौ पीढ़ियां यहां पूजा अर्चना करती आ रही हैं.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2QnaTuQ

Related Posts:

0 comments: