
अमावस्या की रात कई मायनों में खास होती है एक तरफ जहां मां काली की भव्य पूजा होती है, वहीं दूसरी तरफ तांत्रिकों के लिए भी ये अमावस की रात बेहद खास होती है. क्योंकि तांत्रिक इस रात को सिद्धि की रात कहते हैं. इसी क्रम में हजारीबाग में भी अमावस्या की रात श्मशान घाट स्थित मंदिर में बने मां काली के भव्य मूर्ति की पूजा-अर्चना की गई. मुक्तिधाम स्थित मां काली के मंदीर में भूतनाथ मंडली की ओर से भव्य पूजा अर्चना की गई. साथ ही मां से सुख शांति और समृद्धि की कामना की. वहीं इस दौरान लंगर का भी आयोजन किया गया. ऐसा माना जाता है कि अमावस्या की रात काली पूजा में जो लोग यहां सच्चे मन से मां की पूजा अर्चना करते हैं उनकी हर मुराद पूरी होती है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2qy1fdp
0 comments: