Monday, November 26, 2018

VIDEO: जब केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा पहुंचे नारियल-पानी पीने

हजारीबाग से सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत सिन्हा का रास्ते में रुककर नारियल-पानी पीना चर्चा का विषय बना गया है. बताया जा रहा है कि जयंत सिन्हा किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. रास्ते में उनकी नजर फुटपाथ किनारे डाभ बेंचने वाले की दुकान पर पड़ी. वे खुद को रोक नहीं पाए और अपनी गाड़ी से उतरकर सड़क किनारे डाभ पीने चल दिए. केंद्रीय मंत्री को अपनी दुकान पर देखकर डाभ वाला भी पहले चौंक गया. लेकिन बाद में अपनी छोटी सी दुकान पर केंद्रीय मंत्री को देखकर दुकानदार काफी खुश नजर आया. जयंत सिंन्हा को फुटपाथ किनारे डाभ पीते देखकर लोग तस्वीरें लेने लगें. ( राकेश कुमार की रिपोर्ट )

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2SdCY8x

Related Posts:

0 comments: