
बांदा जिले में बुधवार को बारात में डांस कर रहीं युवतियों का वीडियो बनाने के लेकर हुए विवाद के बाद हुई मारपीट में बाराती और घराती पक्ष के करीब दर्जनभर लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. आरोप है कि बारात आए कुछ लोग डीजे की धुन पर नाच महिला बारातियों का वीडियो बनाने लगे और विरोध करने पर हुए छिटपुट विवाद के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठियां भांजी गईं, जिससे दर्जनभर लोग घायल हो गए, जिनमें से आधा दर्जन की हालत गंभीर बनी हुई है. मामला मटौंध थाना के गोयरा मुगली गांव का है, जहां हमीरपुर के मौदहा से बारात आई थी. तहरीर के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2DRxFYZ
0 comments: