Thursday, November 22, 2018

VIDEO: 3 हफ्ते तक चलने वाला ऐतिहासिक ददरी पशु मेला शबाब पर पहुंचा

बलिया जिले में नगर पालिका के सहयोग से लगने वाले ऐतिहासिक ददरी मेले में पशुओं का मेला पूरे शबाब पर पहुंच गया है. 3 हफ्ते तक चलने वाले पशु मेले मे भारत के कई राज्यों के पशु व्यापारी उन्नत नस्ल के दुधारू गाय और भैस के साथ-साथ बैल, गधे, खच्चर और घोड़े लेकर पहुंचते है, जिसकी यहां पर बड़े स्तर पर खरीद-फरोख्त की जाती है. इस बार मेले में हरियाणा के पशु व्यापारी 3 लाख से 11 लाख कीमत के मुर्रा नस्ल की भैसों के साथ मेले में आए है, तो पंजाब के पशु व्यापारी 1 लाख से 5 लाख कीमत की होस्टेन फ्रीजियन जर्सी गाय के साथ मेले में पहुंचे हैं, जो एक समय में 30 लीटर से अधिक दूध देती है. हालांकि पूरे पशु मेले में होस्टेन फ्रीजियन जर्सी गाय आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. वहीं, मेले मे उन्नत नस्ल के रेसर घोड़े भी बिक्री के लिए आए हुए हैं, जिन्हें पालने के शौंकीन लोग बड़ी संख्या मे मेले में पहुंच रहे हैं.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2ScBw6n

0 comments: