
झारखंड में नवमी के दिन घाटशिला के मुसाबनी में कुवारी पूजा संपन्न हो गई. कुवारी पूजा में 7 साल की बच्ची को मां दुर्गा बनाकर उसकी पूजा की गई. इस मौके पर श्रद्धालुओं ने बच्ची के पैर छूकर आर्शीवाद लिए. बता दें कि अष्टमी और नवमी के दिन घाटशिला अनुमंडल के विभिन्न पूजा पंडालों में कुवारी पूजा का आयोजन किया गया था. इसमें 6 साल से लेकर 8 साल की बच्ची को मां दुर्गा का रूप देकर पूजा की गई. मुसाबनी में आयोजित कुवारी पूजा पर दूर्गा पूजा के आयोजक पंकज बारिक ने कहा कि कुवारी पूजा में लक्ष्मी स्वरूप बच्ची को पूजा जाता है. इससे घर में लक्ष्मी का आगमन होता है. मां लक्ष्मी का आर्शीवाद मिले इस लिए कुवारी कन्याओं की पूजा की जाती है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2q1fSpf
0 comments: