Friday, October 19, 2018

VIDEO: CM रघुवर दास ने की दिउड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना, कहा- नवंबर में शुरू होगा सौंदर्यीकरण

महानवमी पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची के तमाड़ में स्थित दिउड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की. सीएम ने पांच विशेष थालियों से माता की आराधना की. इस मौके पर उन्होंने दिउड़ी मंदिर के सौंदर्यीकरण को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया. सीएम ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर कहा कि नवंबर में मंदिर के सौंदर्यीकरण के काम का शिलान्यास होगा. पूजा के बाद उन्होंने कहा माता से सवा तीन करोड़ जनता के लिये आशीर्वाद मांगा. राज्य की गरीबी मिटा सकूं और सुख-समृधि ला सकूं, इसकी कामना की. बता दें कि इस मंदिर में क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी आते रहते हैं.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2J5vDnQ

Related Posts:

0 comments: