
झारखंड की राजधानी रांची में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की महिला मोर्चा की केंद्रीय अध्यक्ष महुआ माझी ने कहा कि राज्य की सरकार में संवेदना का अभाव हो गया है. उन्होंने कहा कि बीते 25 सितंबर से रसोईया संघ की महिलाएं धरने पर बैठी हैं, लेकिन उनकी मांगों के समर्थन में सरकार को सुध लेने तक की फुर्सत नहीं है. लिहाजा, गुरुवार को महुआ माझी ने रसोईया संघ की महिलाओं की मांगों के समर्थन में राजभवन के पास धरना देते हुए राज्य सरकार को जमकर कोसा. इधर, उन्होंने राजभवन के पास ही कन्या भोज का आयोजन किया और 11 बच्चियों को मिड डे मील का भोजन खिलाया. रसोईया संघ की महिलाओं ने कहा कि मांगें मानी जाने तक वो धरना स्थल से नहीं जाने वाली हैं.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2PLlAao
0 comments: