Tuesday, October 9, 2018

VIDEO : इंडियन ऑयल द्वारा जमीन घेरने के खिलाफ आदिवासियों का धरना-प्रदर्शन

देवघर के जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र स्थित इंडियन ऑयल डिपो प्रबंधन द्वारा कथित रूप से जबरन आदिवासियों की जमीन घेरने का विवाद अब तूल पकड़ने लगा है.जियाडा द्वारा इंडियन ऑयल डिपो को अतिरिक्त 34 एकड़ ज़मीन आवंटित करने के विरोध में विस्थापितों ने डिपो के गेट पर एक दिवसीय धरना और उग्र प्रदर्शन किया. विस्थापितों का आरोप है कि पूर्व में इंडियन ऑयल प्रबंधन द्वारा 60 लोगों को रोजगार देने का प्रलोभन दे कर उनके गांव बदलाडीह की लगभग 38 एकड़ ज़मीन की घेराबंदी कर ली गई लेकिन लोगों को नौकरी नहीं दी गई. दोबारा प्रबंधन द्वारा जियाडा (झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण) की मदद से उनके गांव की 34 एकड़ जमीन की जबरन घेराबंदी करने की कोशिश की जा रही है जबकि इस जमीन का आजतक अधिग्रहण ही नहीं हुआ है. आज भी यह ज़मीन उनके नाम से अंचल में दर्ज है.विस्थापितों ने अब जबरन ज़मीन की घेराबंदी का विरोध करने और किसी भी कीमत पर जमीन नहीं देने का मन बना लिया है. आने वाले दिनों में इस आंदोलन के और उग्र होने की संभावना है.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2Nx3DdA

0 comments: