Tuesday, October 9, 2018

VIDEO: बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल दाम वृद्धि के खिलाफ मरांडी की साइकिल यात्रा

बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही वृद्धि के खिलाफ जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को राजधानी रांची की सड़कों पर अपने समर्थकों के साथ साइकिल यात्रा निकाली. मोराबादी से बिरसा चौक तक निकली इस साइकिल यात्रा में विधायक प्रदीप यादव, बंधु तिर्की समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए. पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग करते हुए जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने केन्द्र और राज्य सरकार पर इस दौरान जमकर भड़ास निकाली. वहीं विधायक प्रदीप यादव ने आसमान छूती महंगाई को रोकने में विफल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जनता से किए अपने वादों को भूल गई है. सरकार ने जितने भी वादे और दावे किए थे,उनमें एक भी पूरा नहीं किया गया बल्कि जो भी निर्णय लिए गए हैं,उससे जनता और ज्यादा परेशान है. झामुमो नेताओं का कहना था कि गरीबों और शोषित-पीड़ितों को न्याय दिलाने और इन नाकारा सरकारों के खिलाफ उनका आंदोलन जारी रहेगा.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2E8yE8e

0 comments: