Tuesday, October 9, 2018

VIDEO : बिहार की तरह झारखंड मे भी शराबबंदी की मांग को लेकर महिला कांग्रेस का प्रदर्शन

बिहार की तरह झारखंड में भी शराबबंदी लागू किए जाने की मांग को लेकर सोमवार को धनबाद महिला कांग्रेस इकाई की जिला अध्यक्ष सीता राणा के नेतृत्व में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रंधीर वर्मा चौक पर धरना-प्रदर्शन किया. महिला कांग्रेस ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर विरोध जताया. प्रदर्शन व पुतला दहन कार्यक्रम में कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष रवींद्र वर्मा भी मौजूद रहे. इस दौरान धनबाद महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष सीता राणा ने बताया कि झारखंड में शराब कि वजह से भविष्य खराब हो रही है तो वहीं अपराध में भी वृद्धि हो रही है. प्रदर्शनकारियों ने सरकार अविलंव शराब बंदी लागू करे. कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष रवीद्र वर्मा ने सूबे कि वर्तमान सरकार पर हमला करते हुए कहा कि झारखंड में इस वक़्त पढ़ा रहे शिक्षकों कि तुलना में एक सरकारी दुकान में शराब बेचने वालों को ज्यादा पारिश्रमिक मिल रहा है. झारखंड में तेजी से अवैध शराब फल फूल रहा है. यहां तस्करी भी होने लगी है.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2OJTfUs

0 comments: