
बदायूं जिले में बुधवार को शरद पूर्णिमा पर कछला गंगा घाट स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में पलट गई, जिससे एक महिला की मौत हो गई जबकि ट्रॉली पर सवार दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए. हादसा सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बदायूं-मथुरा हाईवे के पास स्थित बालाजी मंदिर के पास हुआ है. हादसे में गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं को इलाज के लिए बरेली रेफर किया गया है. बताया जाता है सिविल लाइन थाना क्षेत्र के भगवतीपुर और बारातेकदार गांव के करीब 35-40 लोग ट्रैक्टर ट्रॉली से सुबह गंगा नहाने कछला गंगा घाट गए थे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2POXgUJ
0 comments: