
प्रयागराज में जनवरी 2019 में लगने वाले कुंभ मेले की तैयारियों की गति अभी बेहद धीमी है, क्योंकि अभी तक गंगा नदी पर बनाए जाने अस्थाई पीपे का पुल ही तैयार नहीं हो सके हैं, इसे मेला प्रशासन की लापरवाही से जोड़क देखा जा रहा है. दरअसल, 2019 कुंभ मेले का पहला शाही स्नान 15 जनवरी को है, लेकिन गंगा पर एक भी पीपे का पुल तैयार नहीं है. माना जाता है कि पीपे के पुलों के निर्माण के बाद ही सभी विभागों के काम में तेजी आती है और सड़क, बिजली और पानी की पाइप लाइनें बिछाई जाती हैं. स्थानीयों का भी कहना है कि मेला का काम बेहद धीमी गति से चल रहा है, जिससे कुंभ मेला का काम पूरा हो पाना मुश्किल है. मालूम हो, कुंभ मेला क्षेत्र में गंगा पर कुल दो दर्जन पीपे के पुल बनने हैं.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2Aql4sR
0 comments: