
मथुरा की वृन्दावन पुलिस ने क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग की मदद से तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. ये शातिर चोर वृन्दावन में मंदिरों के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की गाड़ियों और उनके सामान को निशाना बनाया करते थे. जिससे पुलिस के साथ-साथ धर्म नगरी की भी छवि खराब हो रही थी. पिछले कुछ दिनों में इसी प्रकार की घटनाओं में इजाफा चला रहा था इसी को देखते हुए वृन्दावन पुलिस ने क्रिमिनल इंटेलिजेंस की मदद से इन चोरों को परिक्रमा मार्ग से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले हैं. एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों से दो घटनाओं में लूटे गए सामान को बरामद किया गया है.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2AsqQdP
0 comments: