
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने बुधवार को डबल मर्डर का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन बाबरिया गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया. बावरिया गैंग ने गत 12 अक्टूबर को जमालपुर गांव में डकैती के बाद दम्पति की हत्या कर 3 अन्य लोग घायल कर फरार हो गए थे. पुलिस ने बावरिया गिरोह के पास से सोने की चैन के साथ लोहे की रोड और दो नाली बंदूक भी बरामद की है. थाना ग्रेटर नोएडा और आगरा क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रूप से केस का खुलासा करते हुए बताया कि बावरियां गैंग का लीडर भूरा है, जो उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब में घटना को अंजाम देते हैं. मामले के खुलासे के दौरान पुलिस ने बताया कि अभी गैंग के 5 सदस्य फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2PToKsF
0 comments: