
समाजवादी पार्टी ने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के विरोध में बुधवार को बैलगाड़ी यात्रा निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया. सपा नेताओं ने बैलगाड़ी पर कार रखकर जुलूस निकाला और सरकार विरोधी नारेबाजी की. सपा सांसद प्रतिनिधि की अगुवाई में निकाले गए जुलूस में भारी संख्या में सपा नेता मौजूद रहे. सांसद डिम्पल यादव के प्रतिनिधि नवाब सिंह यादव की अगुवाई में छिबरामऊ विधानसभा क्षेत्र में निकाली गई बैलगाड़ी यात्रा यात्रा पूरे विधानसभा क्षेत्र में घुमाई गई. इस दौरान यात्रा में सपा नेताओं ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर जल्द ही केंद्र सरकार पेट्रोल कीमतें नहीं घटाई तो आंदोलन और उग्र होगा.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2QKYzF5
0 comments: