
सोनभद्र से एक ट्रक चालक के जिंदा जलने का मामला सामने आया है. सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के डाला इलाके में एक निजी सीमेंट कंपनी के यार्ड में खड़ी ट्रक में अचानक आग लग गई. आग लगने से मंगलवार तड़के दर्दनाक हादसा हो गया. जलते ट्रक के केबिन में सो रहे चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई. लोगों ने काफी प्रयास के बाद जब ट्रक के केबिन में लगी आग को बुझाया तो उसमें ट्रक के ड्राइवर का मृत शरीर पड़ा हुआ मिला. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. आग किन परिस्थितियों में ट्रक के केबिन में लगी इस बात का पता नहीं चल सका है. हालांकि लोग ट्रक में शार्ट सर्किट होने या ट्रक की बैटरी फटने से आग लगने की आशंका जता रहे हैं.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2wJeJpx
0 comments: