Tuesday, September 4, 2018

VIDEO: पुलिस से गांव को शराबियों व जुआरियों से मुक्त करने की अपील

पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला के मुसाबनी प्रखंड बादिया गांव के ग्रामीणों ने आजसू नेता बुद्धेश्वर मुर्मू के नेतृत्व में जुआ और शराब के खुलेआम बिक्री को लेकर विरोध जताया. गांव की दर्जनों महिला - पूरुषों ने हाथ में तख्ती लेकर मुख्य बाजार होते हुए मुसाबनी थाना पहुंचकर प्रदर्शन किया. विरोध कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि गांव में जुआ और शराब के कारण युवा वर्ग शराबी और जुआरी बनते जा रहा है. इसके साथ ही गांव में जुआरी शराबियों के कारण महिलाओं का सड़क पर चलना भी दूभर हो गया है. आए दिन गांव की सड़कों पर छेडखानी की घटनाएं घटने लगी हैं. गांव में अवैध रूप से शराब की भट्टियां चलाने वाले पुलिस को नजराना दिए जाने की बात कहते हैं. ग्रामीणों ने मुसाबनी थाना में ज्ञापन सौंप कर गांव को जुआरियों और शराबियों से मुक्त करने की अपील की.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2ozAHaL

0 comments: