
पाकुड़ में किसान और पशुपालकों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पहल की गई है. सरकार ने हर किसान और पशुपालक को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए संबंधित विभाग को प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया है. जिला गव्य विकास विभाग ने इसकी शुरुआत कर दी है. इस काम में इजरायल से डेयरी खोलने का प्रशिक्षण लेकर लौटे अभिनव किशोर पशुपालकों को प्रशिक्षण दे रहे हैं. प्रथम चरण में इलामी सहित दो दर्जन पंचायतों में किसान और पशुपालकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पशु पालकों को पशु पालने, दुधारु गाय पालने, पशुओं को बीमारियों से बचाने सहित अन्य विषयों की जानकारी दी जा रही है. एक प्रशिक्षण केंद्र में एक सौ से ज्यादा पशुपालकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पाली बना कर किसान, पशुपालक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. अभिनव किशोर ने इजरायल जैसे छोटे से देश में किस तरह से पशुपालन किया जा रहा है और कितना रुपया पशुपालक आमदनी कर पाते हैं इसकी जानकारी पशुपालकों और किसानों को दे रहे हैं.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2CUKmCE
0 comments: