
यूपी के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सुरेश राणा ने कहा है कि पिछली सरकारो में भर्ती प्रक्रियाओं में हुई गड़बड़ियों का खामियाजा बीजेपी सरकार को भुगतना पड़ रहा है. बलरामपुर के दौरे पर आए प्रभारी मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि पिछले 15 वर्षों में कोई भर्ती नहीं हुई और जो भर्तियां हुई भी वे जांच के दायरे में आ गईं. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने विभिन्न विभागों में भर्ती की प्रक्रिया तेज की है. चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे प्रदेश में चिकित्सकों की संख्या बढ़ाई गई है. विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरा जा रहा है और जहां आवश्यकता है वहां नए पद सृजित किए जा रहे हैं, जिससे प्रदेश में विकास की प्रक्रिया को गति मिल सके.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2p5rp6L
0 comments: