
मधुबनी में 281 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला टाउन थाना के भौआड़ा इलाके का है. बताया जा रहा है कि मधुबनी आबकारी विभाग ने छापामार करते हुए 281 बोतल शराब किया. आबकारी विभाग ने बताया कि एक घर से 47 बोतल विदेशी शराब और 234 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद हुई है.(अमित रंजन की रिपोर्ट)
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2O0wkkf
0 comments: