Thursday, September 20, 2018

VIDEO: 10 सूत्री मांगों को लेकर मजदूरों का टाटा कंपनी गेट पर प्रदर्शन

10 सूत्री मांगों को लेकर मजदूर संघ ने जमशेदपुर सिदगोड़ा स्थित टाटा टिमकन कंपनी गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही मजदूरों ने कंपनी गेट पर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ में जमकर नारेबाजी भी की. मजदूरों का आरोप है कि कंपनी के ठेकेदारों की मनमानी से सभी मजदूर तंग आ चुके हैं. काम करवाने के बाद भी वेतन का समय से भुगतान नहीं किया जाता है. ठेकेदार अपनी मनमर्जी से वेतन काट लेते हैं. इतना ही नहीं साप्ताहिक छुट्टी के दिन भी मजदूरों से काम करवाया जाता है. मजदूर संघ ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 24 घंटों के भीतर उनकी सभी मांगों पर कंपनी प्रबंधन ने कार्रवाई नहीं की तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2pmpY3G

0 comments: