Tuesday, September 18, 2018

दादी के हत्या में पोते हुए गिरफ्तार,कार खरीदने को 25 हजार ना देने पर चाकू से था गोदा

दो दिन पहले एमजीएम थाना क्षेत्र में अस्सी वर्षीय वृ्दधा ए.शंकुतला देवी के कातिल उसके अपने ही दोनों पोते हैं जिन्होंने अपने एक दोस्त की मदद से इस घटना को अंजाम दिया.जमशेदपुर ओला में गाड़ी देना चाहते थे पच्चीस हजार एडवांस देने थे, दादी से पैसे मांगे नहीं मिला तो दादी की चाकू से गोदकर हत्या कर डाली. जमशेदपुर पुलिस ने उड़ीसा पुलिस के साथ मिलकर पुरी जाने के रास्ते में बारीपदा से तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2QCZjMs

Related Posts:

0 comments: