Thursday, July 18, 2024

पान की खेती में इन बातों का रखें ख्याल, कम लागत में होगी तगड़ी कमाई

पार्वती देवी ने बताया कि पान की खेती में बांस, तार और रस्सी की मजबूती का ध्यान रखना होता है. जरूरत पड़ने पर जड़ में मिट्टी देना होता है. पानी की जरूरत एकदम कम,लेकिन रोजाना पड़ती है. हर दूसरे या तीसरे दिन एक एकड़ से 5 से 7 हजार पान का पत्ता बिकने के लिए तैयार हो जाता है. इससे महीने में 60 से 70 हजार तक कमाई हो जाती है. 

from बिहार News in Hindi, बिहार Latest News, बिहार News https://ift.tt/Yh6uBdV

0 comments: