Wednesday, June 5, 2024

मछुआरों के जाल में फंसी ऐसी मछली...खींचने में निकल आया 3 मछुआरों का पसीना...

छपरा के मांझी प्रखंड अंतर्गत सरयू नदी से मछुआरों ने विलुप्त हो रही एक अलग प्रजाति के मछली पकड़ा है. जिसको गोजटा कहते हैं. यह मछली 4 फीट से अधिक लंबा है. जिसका वजन 35 किलो से अधिक बताई जा रहा है. बाजार में काफी महंगे दर पर बिकती है. इसे काटने पर चिकन जैसा अंदर से लाल इसका मांस रहता है. इसमें अधिक प्रोटीन पाया जाता है. 

from बिहार News in Hindi, बिहार Latest News, बिहार News https://ift.tt/Il1U4c5

0 comments: