Thursday, March 2, 2023

ADM Kaise Bane: एडीएम बनने के लिए देनी होती है कौन सी परीक्षा, पास होने पर मिलेगी कितनी सैलरी? जानिए डिटेल 

ADM Kaise Bane: हम में से अधिकांश लोग ADM शब्द तो सुना ही होगा, लेकिन बहुत ही कम लोगों को इसके बारे में अच्छे से पता है. आमतौर पर ADM को एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट या उप समाहर्ता भी कहा जाता है. इस पद के लिए सीधी भर्ती नहीं होती है. जिले ADM कुछ मामलों में DM के समान पावर रखते हैं. जब कभी भी जिले में DM नहीं होता है, तो उसके अनुपस्थिति में ADM ही पूरा कार्यभार संभालता है. अगर आप में से कोई भी ADM के पद पर नौकरी (Naukri News) करना चाहते हैं, तो उन्हें चयन प्रक्रिया से संबंधित तमाम जानकारी के बारे में जानना चाहिए.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/JpmwUky

0 comments: