Saturday, March 25, 2023

Ranchi में 33 घंटों के लिए Overbridge से Rajendra Chowk तक सड़कों पर वाहनों की No Entry | Top News

Ranchi में 33 घंटों के लिए Overbridge से Rajendra Chowk तक सड़कों पर वाहनों की No Entry | Top Newsराजधानी रांची वासियों और बाहर से राजधानी आने वालों के लिए एक आवश्यक सूचना है. अगर आज आप किसी काम से राजधानी आ रहे है तो कृप्या ध्यान दें, राजधानी में फ्लाईओवर का काम तेजी से किया जा रहा है. इसके तहत मेन रोड के ओवरब्रिज पर 33 घंटे के लिए वाहनों का परिचालन बाधित रहेगा. जानकारी के लिए बता दें. मेकॉन से सिरोमटोली फ्लाईओवर निर्माण कार्य के दौरान मेन रोड ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में लगी कंपनी द्वारा लोड टेस्ट किया जाएगा. इसी के मद्देनजर ओवरब्रिज पर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/riYkGWx

0 comments: